रामपुर, दिसम्बर 6 -- छह दिसंबर को लेकर जिलेभर में अलर्ट किया गया है। इसके तहत शहर के साथ ही पूरे जिले में संवेदनशील स्थलों, चौराहों व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। वहीं, ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। किसी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 6 दिसंबर को शांति व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने जनपद में शांति सुरक्षा बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रखने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए जनपद में कुछ स्थानों को हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है। यहां पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम रहेंगे। इसके साथ क्यूआरटी वाहन भी भ्रमणशील रहेगा। कंट्रोल रूम को भी अलर्ट किया गया है। किसी भी छोटी-बड़ी ...