सहारनपुर, दिसम्बर 5 -- छह दिसंबर के मद्देनजर जिले को नौ जोन और 21 सेक्टरों में विभाजित किया है। संवेदनशील और अति संवदेनशील इलाकों के अलावा प्रमुख मार्गों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने संबंधित थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। बाबरी प्रकरण को लेकर छह दिसंबर तनातनी से निपटने के मद्देनजर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। इसके लिए जिले के सभी 21 थाना क्षेत्रों में संवदेनशील, अति संवदेशनील, मिश्रित आबादी वाले इलाकों के अलावा प्रमुख मार्गों और चौराहों पर पुलिस के साथ पीएसी भी तैनात रहेगी। किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर जिलाधिकारी मनीष बंसल और एसएसपी आशीष तिवारी ने सुर...