ललितपुर, नवम्बर 28 -- ललितपुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा. बबीता चौहान आगामी छह दिसंबर को जनपद आ रही हैं। वह सुबह दस बजे जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगी फिर गोद भराई और अन्नप्रासन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। इस मौके पर कन्या जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा। सुबह 11.30 बजे स्थानीय लोग निर्माण विभाग रेस्ट हाउस में विभिन्न विभागों में महिलाओं से सम्बंधित योजनाओं की वह समीक्षा करेंगी। पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के साथ जनसुनवाई भी होगी। विज्ञप्ति जारी करते हुए यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी नंदलाल ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...