गंगापार, दिसम्बर 6 -- करनाईपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना बहरिया क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार को गस्त कर शांति व्यवस्था को बरकरार रखने और अफवाहों से बचने की अपील की। छह दिसंबर के मद्देनजर पुलिस कई दिनों से अलर्ट मोड पर रही। थानाध्यक्ष बहरिया ब्रजेश सिंह ने बताया की शासनादेश के अनुसार सभी वर्ग के लोगों से मिलकर शांति व्यवस्था को बरकार रखने के लिए प्रेरित किया गया। बहरिया, सिकंदरा, दोनइया, करनाईपुर बाजार सहित कई बाजारों में पुलिस की सक्रियता देखने को मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...