नैनीताल, मई 16 -- नैनीताल। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के क्लस्टर इंटरवेंशन प्रोग्राम (सीआईपी) एवं उत्तराखंड पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान से होमस्टे उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 10 से 15 मई तक आयोजित कार्यक्रम के चौथे बैच का शुभारंभ मुक्तेश्वर में किया गया। समापन सत्र के दौरान बीते गुरुवार को मुक्तेश्वर संगठन के अध्यक्ष रमेश पेटवाल ने सिडबी के क्लस्टर इंटरवेशन प्रोग्राम के बारे में बताया। उन्होंने सभी होमस्टे के बीच नेटवर्किंग के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर दीपिका बंगारी, दिनेश, ललित, देवेंद्र नयाल, रोशन राजेश, राजेंद्र सिंह, मोहन बिष्ट, विवेक सिंह, सुनील कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...