चाईबासा, नवम्बर 16 -- चाईबासा। रोटरी क्लब चाईबासा के तत्वावधान में छह दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन खिरवाल धर्मशाला में किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रशिक्षु आईएएस सिद्धांत कुमार, रोटरी क्लब के अध्यक्ष विकास दोदराजका, सचिव हीना ठक्कर, संयोजक रितेश मूंधड़ा, क्लब मैटर रोटेरियन निरंजन साव, सुशील मूंधड़ा व अभिषेक दोदराजका ने दीप प्रज्वलित कर किया। अध्यक्ष दोदराजका ने बताया कि राजस्थान के हनुमानगढ़ से आई राम मनोहर लोहिया आरोग्यम जीवन संस्थान से आई चिकित्सकों की टीम के सहयोग से यह आयोजन हो रहा है। मुख्य चिकित्सक डॉक्टर एमए चैयनमैन ने बताया कि एक्यूप्रेशर एक वैकल्पिक चिकित्सा व्यवस्था है, जिसमें बिना दवा के कई लोगों का इलाज संभव है। मुख्य अतिथि ने आयोजनो के लिए क्लब की सराहना की। रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य रो महेश खत्री ने कहा कि इस ...