बोकारो, फरवरी 15 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बिरसा क्राफ्ट प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड एवं जन जागरण केंद्र हजारीबाग द्वारा आयोजित 6 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला उद्योग केंद्र के कॉडिनेटर किशोर रजक, हस्तशिल्प सेवा केंद्र, देवघर के विकास कुमार, सरवन कुमार, भूपेंद्र उपाध्याय सहित अन्य मौजूद थे। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से आप सभी लोग लाभ लेते हुए एक सफल उद्यमी बनने का प्रयास करें। उन्होंने बिरसा क्राफ्ट प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड से जुड़े सभी हस्तशिल्पी को बैंक के माध्यम से मुद्रा योजना के तहत कम ब्याज दर से ऋण प्रदान किया जा सकता है। जिससे अपने व्यवसाय को बढ़ाने में मदद मिलेगा। प्रशिक्षण अधिकारी कुमार ने कहा कि हस्तशिल्प विभाग द्वारा बिरसा क्राफ्ट प्रोड्यूसर...