बिजनौर, नवम्बर 4 -- सोमवार को गांव पैमार में पिछले छह दिन से लापता 65 वर्षीय वृद्ध का शव गांव के तालाब से मिला। मृतक के भाई ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये बिजनौर भेज दिया है। क्षेत्र के गांव पैमार निवासी भोगेन्द्र सिंह पुत्र चतर सिंह 65 वर्ष विगत 29 अक्टूबर की सुबह घर से खेत पर जाने के लिए कह कर गया था। लेकिन शांत तक भी वह वापिस नहीं लौटा तब परिजनों ने तलाश शुरू की। वह कहीं नहीं मिला। उसके परिजनों ने थाने पर गुमशुदगी की सूचना दी। सोमवार को गांव निवासी एक महिला ने तालाब में एक शव पड़ा देखा। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीण ने डायल 112 को सूचना दी। सूचना पर डायल 112 की पुलिस और थाना पुलिस गांव में पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला। शव की शिनाख्त परिजनों ने भोगेंद्र के रूप ...