मुजफ्फरपुर, सितम्बर 30 -- गायघाट, एक संवाददाता। बेनीबाद थाना क्षेत्र के हरिपुर से लापता युवती मनीषा का शव मंगलवार को बागमती नदी से बरामद हुआ। वह 24 सितंबर से लापता थी। काफी खोजबीन के जब उसका कुछ पता नहीं चला तो सोमवार को ही परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया गया कि थाना से कुछ दूरी पर एक पेट्रोल पंप के समीप नदी में एक युवती का शव देखा गया। लोगों पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला और उसकी पहचान करवाई तो पता चला कि वह जमालपुर कोदई पंचायत के हरिपुर गांव निवासी संयोग साह की पुत्री मनीषा कुमारी (18) है। थानाध्यक्ष साकेत कुमार शार्दूल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। दूसरी ओर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है। उसके बाद आगे क...