शाहजहांपुर, दिसम्बर 13 -- बंडा। गांव रसूलपुर गढ़िया का 28 वर्षीय राजेश कुमार छह दिन से लापता है। 7 दिसंबर की सुबह वह खेत पर छुट्टा पशु भगाने गया था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा। परिजनों की तलाश के दौरान गढ़िया रोड पर उसकी चप्पल और साइकिल मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। परिवार ने आशंका जताई है कि राजेश के साथ अनहोनी हुई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर आसपास खोजबीन की, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। परिजन लगातार चिंता में गांव-गांव भटक रहे हैं। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय का कहना है कि युवक की तलाश जारी है और जल्द उसकी लोकेशन का पता लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...