रांची, दिसम्बर 4 -- रांची। धुर्वा थाना की पुलिस ने जगन्नाथपुर तालाब के पास से एक युवक का गुरुवार को शव बरामद किया है। मृतक की पहचान राजेंद्र महतो के रूप में की गई है। खेलगांव थाना क्षेत्र के खटंगा निवासी राजेंद्र 27 नवंबर से लापता था। परिजनों ने खेलगांव थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करायी थी। गुरुवार को जब धुर्वा पुलिस ने शव बरामद की और पहचान करने में जुटी। इसी दौरान खेलगांव पुलिस के सहयोग से शव की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस ने रिम्स में पोर्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...