चंदौली, नवम्बर 24 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के अजगरा तारगांव की रहने वाली 55 वर्षीय मनकुंअरा देवी विगत छह दिनों से लापता है। परिजन आसपास के गांव और रिश्तेदारों के यहां तलाश कर बलुआ थाने और सैदपुर गाजीपुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। परिजन अभी जनपद और गैर जनपदों में तलाश कर रहे है। अजगरा तारगांव की रहने वाले राधेश्याम यादव की पत्नी 19 नवंबर को अपने घर से साढ़े 12 बजे घर से निकली थी। घर के परिजन यही समझे कि खेत पर जा रही है। कुछ समय बाद वापस आ जायेगी। जब काफी समय बीत गया तो वह घर वापस नहीं आयी तो परिजन परेशान हो गये। खोजते खोजते परिजन जब थाना क्षेत्र के ही तीरगांवा सैदपुर पुल पर पहुंचे तो उनका चप्पल और साल पुल पर मिला। परिजनों ने इसकी सूचना मारूफपुर पुलिस चौकी और सैदपुर जनपद गाजीपुर कोतवाली में तहरीर दी है। मौके...