कन्नौज, नवम्बर 24 -- तालग्राम, संवाददाता। छह दिन से पुत्र के लापता होने पर परेशान एक महिला ने पुलिस से शिकायत की है। महिला का आरोप है कि उसके बेटे से उसके दोस्त के परिजन जबरन मजदूरी करा रहे हैं। थाना क्षेत्र के पुखरायां गांव निवासी धनदेवी ने बताया कि उनका 15 वर्षीय पुत्र रूपेंद्र आसफपुर पट्टी के स्कूल में पढ़ाई करता है। उसकी दोस्ती पट्टी गांव के एक लड़के से थी। 18 नवंबर को रूपेंद्र बिना बताए घर से चला गया। परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान सकरवारा मेले में बेटी को वह मिला भी, लेकिन पूछताछ में उसने बताया कि वह पट्टी में अपने दोस्त के घर रह रहा है। महिला का कहना है कि जब वह आसफपुर पट्टी गांव पहुंची और दोस्त के घर पूछताछ की तो परिजनों ने बच्चे के कहीं और चले जाने की बात कही। संदेह होने पर उसने आरोप लगाया कि उसके बेटे को बहला-फुसलाकर मजदू...