बरेली, जुलाई 8 -- बहेडी/ देवरनियां । देवरनियां कोतवाली से दो किलोमीटर दूर बरेली-नैनीताल हाईवे किनारे एक अधेड़ का शव मिला है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार को देवरनियां थाना इलाके में बरेली-नैनीताल हाईवे किनारे किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा के गंदे के नाले में बदबू आने पर लोगों ने देखा तो एक व्यक्ति का शव पड़ा था। पास में स्थित सुनील ढाबे के स्वामी सुनील ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर देवरनियां थाना प्रभारी आशुतोष द्विवेदी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव की पहचान कराई तो शव देवरनियां के कस्बा मुंडिया जागीर के वार्ड 11 निवासी नसीर अहमद अंसारी (60) वर्ष के रुप में हुई। मृतक के पुत्र सगीर अहमद अंसारी ने बताया कि उसे पिता मंदबुद्धि थे और घर से करीब छह दिन से लापता थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के...