फिरोजाबाद, अक्टूबर 25 -- जसराना। छह दिन से लापता प्राइवेट कर्मचारी का शव शुक्रवार को सब रजिस्टार कार्यालय के पीछे एक कमरे में मिला। दुर्गंध आने पर लोग कमरे में पहुंचे तो पुलिस को सूचना। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है। गांव सायपुर निवासी 50 वर्षीय ग्याप्रसाद पुत्र फूलन सिंह सब रजिस्टार कार्यालय में प्राइवेट कर्मचारी था। वह शनिवार को धनतेरस के दिन लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं सुराग नहीं लग सका। इसके बाद उन्होंने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शुक्रवार शाम सब रजिस्टार कार्यालय के पीछे बने कमरे से लोगों को दुर्गंध आने लगी। लोग पहुंचे तो कमरे में शव पड़ा देखा। सूचना मिलने पर सीओ राजेश गुनावत और थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। श...