लखनऊ, फरवरी 19 -- बीबीडी इलाके के सतरिख में इंदिरा नहर रेगुलेटर के पास बुधवार को एक किशोरी और अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को पानी से निकाला। शाम को किशोरी के शव की पहचान बाराबंकी के देवा निवासी आराध्या यादव (16) के रूप में हुई। वह 11वीं की छात्रा थी और 12 फरवरी की शाम से लापता थी। वहीं, अधेड़ की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस उसके लिए प्रयास कर रही है। नहर रेगुलेटर में किशोरी और अधेड़ का शव फंसा देखकर लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इंस्पेक्टर बीबीडी अजय नारायण सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। गोताखोरों की मदद से पुलिस ने दोनों शवों को नहर से बाहर निकलवाया। सूचना पर पहुंचे देवा निवासी सुशील यादव ने बताया कि शव उनकी बेटी आराध्या का है। अधेड़ को वह नहीं जानते हैं। सुशील के मुताबिक बेटी 12 फरवरी की श...