अररिया, अक्टूबर 11 -- नरपतगंज के बढ़ेपारा में छह दिनों से विद्युत आपूर्ति है ठप स्थानीय मानव बल पर अवैध वसूली का लगाया आरोप नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बढ़ेपारा पंचायत वार्ड संख्या 10,11, 12, 13 वार्डों में लगातार छह दिनों से विद्युत नहीं रहने से स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट गया। शुक्रवार को बढेपारा दुर्गा मंदिर के समीप बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों में सुरेंद्र मंडल, सरवन दास, रामप्रवेश यादव, मिथिलेश यादव, सुकरू ऋषिदेव, दीप नारायण ऋषिदेव, संतोष कामत, अशोक ऋषिदेव, लक्ष्मण कामत, गौतम कुमार, अमरिंदर कुमार, सुनील कुमार कामत, माया देवी आदि का कहना था कि गांव में लगातार बाढ़ का पानी घरों में प्रवेश कर गया है अंधकार में रहने से काफी परेशानी का सामना क...