लखीमपुरखीरी, मई 26 -- पलियाकलां, संवाददाता। पलिया क्षेत्र के गांव सरखना पूरब में पिछले छह दिनों से लाइट ना आने के चलते ग्रामीण गर्मी से परेशान हैं। सूचना के बावजूद समस्या का समाधान न होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए समस्या के समाधान की मांग की। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जब से आंधी तूफान आया है तब से गांव में लाइट नहीं है। घरों में रात को अंधेरा पड़ा रहता है। दिन में गर्मी से लोग परेशान हैं। सोमवार को परेशान ग्रामीण हाइडिल परिसर में पहुंचे और विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक गांव में लाइट की व्यवस्था ठीक नहीं हो जाती है तब तक हम धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। ग्रामीणों का यह भी कहना है की जब विभाग के अधिकारियों को फोन करते हैं तो फोन नहीं उठता हैं। गांव वालों क...