देहरादून, दिसम्बर 2 -- देहरादून। वक्फ संपत्तियों का ब्योरा दर्ज करने के लिए उम्मीद पोर्टल दगा दे रहा है। पिछले छह दिन से पोर्टल की गति सुस्त है और दिनभर में कुछ ही समय चल रहा है। पांच दिसंबर तक आखिरी तारीख संपत्तियों का ब्योरा दर्ज करने की रखी गई है। पांच दिसंबर तक ब्योरा दर्ज होना संभव नहीं दिख रहा है। क्योंकि महज 70 फीसदी कमेटियों ने ही अभी पंजीकरण कराया है और इससे भी कम का डाटा सबमिट हुआ है। ऐसे में जमीयत उलमा ए हिंद उत्तराखंड ने पंजीकरण प्रक्रिया में आ रही गंभीर तकनीकी दिक्कतों को उठाते हुए केंद्र सरकार से समय-सीमा बढ़ाने की मांग की है। संगठन के प्रदेश महासचिव मौलाना शराफत अली कासमी की ओर से केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को पत्र लिखा गया है। जमीयत के प्रदेश मीडिया प्रभारी हाफिज मोहम्मद शाहनजर ने बताया कि उम्मीद पोर्टल 6 जून 2025 को ...