बलिया, जनवरी 15 -- भीमपुरा। रजईपुर उपकेंद्र से मुहम्मदपुर फीडर को आपूर्ति देने वाला ट्रांसफार्मर छह दिनों से जला है। सूचना के बाद भी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौन हैं। इससे आहत उपभोक्ता ट्रांसफार्मर लाने के लिए आपस में चंदा जुटा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार का दावा है कि जले ट्रांसफार्मर चौबीस घंटे में बदले जाएंगे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। खास बात यह है कि रजईपुर उपकेंद्र के परिसर में ही मुहम्मदपुर फीडर को आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर लगा है। इस फीडर से थाना चट्टी किड़िहरापुर, सिंचाई विभाग नहर कालोनी, औराईकला रोड में आपूर्ति होती है। उपभोक्ता प्रदीप, योगेश, प्रमोद, राजकुमार आदि ने तत्काल ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...