बस्ती, जुलाई 13 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। सीएचसी में मरीजों की सुविधा के लिए एक्स-रे मशीन पिछले छह दिनों से तकनीकी खराबी के कारण मशीन बंद पड़ी है। एक्स-रे मशीन खराब होने के कारण मरीजों को सुविधाए नहीं मिल पा रही है, जिसकी वजह से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। इस सीएचसी पर लगभग 200 मरीज रोजाना इलाज कराने आते हैं। जिसमें एक्स-रे कक्ष में मरीजों की काफी संख्या रहती है। लेकिन पिछले छह दिनों से मशीन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण से मशीन बंद पड़ी है। एमओआईसी डॉ. जेपी कुशवाहा ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते एक्स-रे मशीन खराब हो गई है। इसकी सूचना विभाग को दे दिया गया है। संभवत: सोमवार तक मशीन को ठीक करा लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...