सीतापुर, जून 24 -- बिसवां देहात, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के राजा करनाई गांव के उपभोक्ता पिछले 15 दिनों से बिजली आपूर्ति की समस्या का सामना कर रहे हैं। गांव में रखा कम क्षमता का ट्रांसफार्मर आये दिन खराब हो जाता है। जिससे बिजली की समस्या बनी रहती है। ऐसे में उमस भरी गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है। बिसवां के करनाई में ग्रामीणों की शिकायत के बाद ट्रांसफर बदल दिया गया। गांव के पुतान लाल, नीलू व सोनू आदि बताते हैं कि पहला ट्रांसफॉर्मर खराब होने की सूचना देने के आठ दिन बाद उसे बदला गया। नया ट्रांसफार्मर महज पांच दिन ही चल पाया। जिस वजह से पूरा गांव आठ दिन तक अंधेरे में रहा। बिसवां विद्युत केंद्र पर गुस्साए ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद लगाया गया दूसरा ट्रांसफॉर्मर भी दो दिन में खराब हो गया। अब फिर से गांव के लोग छह दिन से बिना बिजली के है। भीष...