आजमगढ़, नवम्बर 28 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में चल रहे मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर अभी तक 24 दिन में सिर्फ 58.12 प्रतिशत ही गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन हो सका है। जबकि गणना प्रपत्र को डिजिटाइज करने की अंतिम तिथि चार दिसंबर तक ही है। ऐसे में शेष बचे छह दिनों में 15.15 लाख मतदाताओं के गणना प्रपत्र को भरवाकर उसे आनलाइन कराना बीएलओ के लिए बड़ी चुनौती है। इसके चलते बीएलओ की नींद उड़ी हुई है। ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट की समस्या भी बीएलओ के लिए मुसीबत बनी है। जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में करीब 37 लाख 14 हजार 258 मतदाता पंजीकृत हैं। विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए 3869 बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) लगाए गए हैं। इन बीएलओ के माध्यम से चार नवंबर से चार दिसंबर तक पुनरीक्षण का कार्य होना है। चार दिसं...