बुलंदशहर, नवम्बर 21 -- जहांगीराबाद की दि किसान सहकारी चीनी मिल इलना ए के नाम से जाड़ोल में स्थापित गन्ना क्रय केंद्र का बुरा हाल है।पिछले छह दिनों में मात्र दो दिन ही तोल हुई है।तोल बंद होने से 12 गांवों के हजारों किसान परेशान है।जबकि चीनी मिल से लगातार किसानों को इंडेंट भेजा जा रहा है। बता दे कि लाख कोशिश के बाबजूद भी जहांगीराबाद चीनी मिल की क्षमता नहीं बढ़ पा रही है।जिस कारण आए दिन मिल बंद हो जाती है और क्रय केंदों पर गन्ना की तोल भी बंद पड़ी रहती है।औरंगाबाद_जहांगीराबाद मार्ग स्थित इलना ए के नाम से जाड़ोल में लगा क्रय केंद्र पर पिछले छह दिन में मात्र दो दिन ही गन्ने की खरीद हुई है।किसान इरफान अली,सोनू धनकड़,अनिल चौधरी, वचन सिंह,डॉक्टर अजयपाल सिंह,सोनू बोहरा,मुकेश चौधरी,कृष्ण गुर्जर,वीरपाल सिंह का कहना है कि मिल प्रबंधन जान बूझकर मिल को...