लखनऊ, अक्टूबर 11 -- छह दिन में दो कैब चालकों का अपहरण और उनकी नृशंस हत्याकर कार लूटने वाले गिरोह के सरगना बदमाश अजय सिंह को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। पारा इलाके में मौंदा मोड़ पर शुक्रवार रात पुलिस से मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से वह घायल हुआ था। अजय दो चालकों की हत्या के अलावा छह लूटपाट और एक चोरी की वारदात कर चुका है। गिरोह में उसके पांच बदमाश हैं। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक अजय सिंह मूल रूप से हरदोई जनपद के पिहानी का रहने वाला है। वह काफी समय से शाहजहांपुर अपनी ससुराल में रह रहा था। 29 सितंबर को उसने बुद्धेश्वर वादरखेड़ा में रहने ओला कैब चालक योगेश की गाड़ी सीतापुर ले जाने के लिए बुक की थी। अजय उसका साथी गुरुसेवक, विकास कनौजिया, योगेश को लेकर निकले ...