दुमका, दिसम्बर 12 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में बड़े पैमाने पर हुई चोरी मामले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आ रही है। घटना को छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन विभाग अब तक पुलिस को चोरी गए सामानों की आधिकारिक सूची उपलब्ध नहीं करा सकी है। इससे जांच की गति प्रभावित हो रही है और कई सवाल खड़े हो गए हैं। इधर पुलिस सूत्रों के अनुसार चोरी में शामिल गिरोह का लिंक बिहार के औरंगाबाद जिले से जुड़े होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआइटी) इस एंगल पर काम कर रही है और जल्द ही औरंगाबाद पहुंचेगी। प्रारंभिक जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि अपराधियों को अस्पताल परिसर की पूरी जानकारी थी और उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से महंगे उपकरणों की चोरी को अंजाम दिया। इधर जिला प्रशासन की टीम और एसआइटी की टीम लगातार जांच में जुटी ...