नैनीताल, सितम्बर 26 -- नैनीताल, संवाददाता। भू-धंसाव प्रभावित नैनीताल की लोअर माल रोड के ट्रीटमेंट में फिर हीलाहवाली होने लगी है। लोनिवि पहली नवरात्रि यानि 22 सितंबर से ट्रीटमेंट कार्य शुरू होने का दावा कर रहा था, लेकिन पांच दिन बाद भी काम शुरू नहीं हो सका है। विभाग इसकी वजह भारी-भरकम मशीनों का समय पर न पहुंच पाना बता रहा है। साथ ही विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ये मशीनें नैनीताल शहर में पहुंच चुकी हैं, जिन्हें शुक्रवार देर रात तक मौके पर पहुंचा दिया जाएगा। बीती 14 सितंबर को नैनीताल की लोअर माल रोड में देर रात दरार उभर आई थी। इसके बाद रात में ही सड़क पर बैरिकेडिंग लगाकर यातायात रोक दिया गया था। अगले दिन से लोअर माल रोड का सारा यातायात अपर माल रोड को डायवर्ट कर दिया गया। तब लोनिवि ने कहा था कि करीब चार करोड़ की लागत से लोअर माल रोड के स्...