बुलंदशहर, मई 5 -- सिकंदराबाद। नगर के जेवर अड्डे स्थित शिव किराना स्टोर के संचालक सुरेशचंद्र प्रजापति को गोली मारने की वारदात के छह दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र के व्यापारियों में भारी आक्रोश और दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने व्यापारी के भाई मेवाराम प्रजापति की तहरीर पर दो नामजद और दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। गौरतलब है कि बुधवार की शाम किराना व्यापारी सुरेशचंद्र प्रजापति को स्कूटी सवार दो नकाबपोश बदमाशो ने उस समय गोली मार दी थी, जब वो दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो और नकाबपोश बदमाश भी दुकान के बाहर मौजूद थे। चारों बदमाश खुर्जा रोड की ओर फरार हो गए। घायल व्यापारी को तुरंत नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।एसएसपी दिनेश कुमार सिंह मौके प...