हरदोई, मार्च 13 -- हरदोई। यूपी बोर्ड परीक्षा में सुरक्षा के इन्तजामों को ध्वस्त करके साल्वरों से उत्तर पुस्किाएं लिखने वाले प्रिंसिपल और उसके साथियों को पकड़ने में पुलिस को अभी सफलता नहीं मिली है। सात दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। हालांकि कई स्थानों पर दबिश दी गई पर वे मिले नहीं। उनके रिश्तेदारों के साथ ही करीबियों पर भी पुलिस नजर रखे है। सात मार्च को एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ छापा मारा था। इस दौरान श्री जगन्नाथ सिंह इंटरकालेज कटियामऊ गढ़ी में प्रिंसिपल अनिल सिंह के घर पर साल्वरों को उत्तर पुस्तिकाएं लिखते पकड़ा था। इसी तरह दलेलनगर में जय सुभाष महाबली इण्टरकालेज में भी साल्वर गैंग को पकड़ा था। पूछताछ में पता चला था कि अनिल सिंह अपने स्कूल के साथ ही पड़ोसी गांव के स्कूल में भी नकल का खेल करा रहा था। घटना के दौरान अनिल सिंह, क्लर्क सिंह...