अमरोहा, जुलाई 24 -- दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वालों का सुराग छह दिन बाद भी नहीं लग सका है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। चोरों ने 40 हजार रुपये की नकदी समेत लाखों रुपये का सामान चोरी किया था। जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला कवि नगर निवासी विमल गुप्ता की मंडी धनौरा मार्ग पर थाने से चंद कदम की दूरी पर स्टेशनर्स एवं जनरल स्टोर की दुकान है। विमल गुप्ता रोजाना की तरह 19 जुलाई रात भी दुकान बंद कर घर चले गए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे वह बंद कर गए थे। इस बीच रात में किसी समय चोरों ने दुकान का शटर तोड़ा व अंदर घुसकर दुकान में रखी करीब 40 हजार रुपये की नकदी व अन्य सामान समेत लाखों रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया। पास ही दूसरे घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गई थी। फुटेज के अनुसार चोरी की वारदात को अंजाम देने में...