गुमला, फरवरी 27 -- गुमला संवाददाता। तेलंगाना के नागरकुरनुल में निर्माणाधीन टनल में फंसे गुमला जिले के चार मजदूरोंसंतोष साहू, संदीप साहू, अनुज साहू और जगता खेस का छह दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। उनकी सलामती को लेकर परिजनों की चिंता अब गहरी होती जा रही है। परिवार वाले हर पल किसी अच्छे समाचार की आस में टकटकी लगाए बैठे हैं, लेकिन अब तक कोई राहत भरी खबर नहीं आई है। उम्मीद की जो रोशनी पहले दिन जल रही थी,वह अब धीरे-धीरे धुंधली पड़ने लगी है। घटना के तुरंत बाद जिला प्रशासन ने अपने दो पदाधिकारियों अविनाश पाठक और निखिल आनंद को मजदूरों के परिवार के साथ तेलंगाना भेजा था। वे अब भी टनल के पास डटे हुए हैं और हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। पदाधिकारियों ने बताया कि गुरुवार से मजदूरों को बचाने के लिए बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अत्या...