बरेली, जून 7 -- महिला अपराधों को लेकर सिरौली पुलिस कितनी जागरूक है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक 11 साल की बच्ची को छह दिन टहलाने के बाद पुलिस ने अधिकारियों की फटकार पर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की। वहीं अभी तक बच्ची का मेडिकल नहीं कराया गया है। फिलहाल आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है। थाना सिरौली के एक गांव की 11 साल की बच्ची बीते रविवार अपनी छोटी बहन व पड़ोस की सहेलियों के साथ लकड़ी बीनने गई थी। तभी एक युवक उसे पकड़कर झाड़ियों में खींचते हुए ले गया। लड़की की बहन रोते हुए वहां से भाग आई और लोगों को बताने पर ग्रामीणों ने रामगंगा की कटरी में लड़की की तलाश की। काफी तलाश पर युवक बच्ची को झाड़ियों में छोड़कर भागने लगा, तभी लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। लोगों ने युवक को सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता के परिजन भी थाने ...