शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- रामगंगा पुल पर बीते मंगलवार रात हुए बड़े हादसे के छह दिन बाद आखिरकार मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। रविवार शाम हाईवे अथॉरिटी ने खतरा बनी टूटी रेलिंग को हटाकर उसकी जगह नई रेलिंग लगा दी। वहीं पुल पर मौजूद खतरनाक गड्ढे को बजरी और मलबे से भरवाया गया। मरम्मत के चलते पुल को वन-वे किया गया, जिससे कई घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही और वाहन रेंगते हुए चले। गन्ना सेंटर संचालक, सम्भल निवासी चेतन ने बताया कि नदी में अत्यधिक गहराई और गोताखोरों के न पहुंच पाने के कारण ट्रक को बाहर निकालने में लगातार दिक्कतें आ रही हैं। इसके लिए दिल्ली से टू-चेन रस्सा मंगाया गया है। रस्सा पहुंचने के बाद फर्रुखाबाद से गोताखोर बुलाकर ट्रक निकालने का प्रयास किया जाएगा। यदि स्थानीय गोताखोर सफल नहीं हुए तो ऑक्सीजन मास्क वाले प्रोफेशनल गोताखोरों की टीम पं...