गौरीगंज, सितम्बर 23 -- गौरीगंज। कोतवाली क्षेत्र के पूरे मंशा गूजरटोला निवासी प्रमोद कुमार सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 16 सितम्बर को उनके बुआ का लड़का पिंकू सिंह एक अन्य व्यक्ति रामसजीवन को बाइक से लेकर घर जा रहे थे। रास्ते में काजीपटी के पास जायस की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे पिंकू सिंह व राम सजीवन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज ट्रामा सेंटर लखनऊ में चल रहा है। जहां दोनों को अब तक होश नहीं आया है। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि कार के नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...