हल्द्वानी, जनवरी 22 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी पुलिस ने छह दिन पहले एक स्कूल में हुई चोरी की घटना के आरोपी को पांच घंटे के भीतर गिरफ्तार करने का दावा किया है। खास बात यह भी है कि पुलिस ने मामले में घटना के पांच दिन बाद मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर तुरंत खुलासे का दावा भी कर दिया। जानकारी के अनुसार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालाढूंगी रोड की प्रभारी प्रधानाध्यापिका हेमा पंत ने 16 जनवरी को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि 15 जनवरी की रात उनके स्कूल में एक अज्ञात व्यक्ति ने घुसकर भोजनालय का ताला तोड़ा और दो भगौने, एक कूकर चोरी कर लिया। मामले में पुलिस ने पांच दिन बाद मंगलवार रात मुकदमा दर्ज किया। सीसीटीवी सर्विलांस एवं मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर चोरी में शामिल आरोपी को हल्द्वानी से चोरी किए गए माल के साथ गि...