लखीमपुरखीरी, मई 5 -- संसारपुर। थाना मैलानी के संसारपुर कस्बे से गायब हुई विवाहिता का छह दिन बाद भी कोई पता नही चला है। विवाहिता के मायके पक्ष के लोग अपने दामाद और उसके भतीजे पर उनकी लड़की को गायब कराने और पुलिस पर इस मामले में कोई कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है। उधर पुलिस लगातार इस मामले में जांच करने की बात कह रही है। थाना मोहम्मदी के रामपुर मदारी निवासी कैसर जहां पुत्री रियासुद्दीन ने बताया कि उनको किसी के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 29 अप्रैल को उनकी पुत्री रुकसार पत्नी अलाउद्दीन निवासी संसारपुर थाना मैलानी अपनी दो वर्षीय पुत्री को लेकर बिना बताए कहीं चली गई है। जिसके बाद उन्होंने बेटी रुकसार के जाने की गुमसुदगी भी थाने जाकर दर्ज कराई थी। लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी उनकी बेटी का अभी तक कोई पता नही चला है। आरोप है कि पुलिस भी उनकी ...