संभल, नवम्बर 18 -- थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां दिल्ली में ई-रिक्शा चलाने वाले रामवीर को पैसों के विवाद में करीब छह दिन तक बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया। मामले में थाने द्वारा कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने एएसपी अनुकृति शर्मा से गुहार लगाई, जिसके बाद तीन आरोपियों व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मलुआ घेर निवासी रामवीर दिल्ली में ई-रिक्शा चलाता था और किराए के ई-रिक्शा मालिक लेखराज (निवासी गनूपुरा) को रोजाना कमाई में से राशि देता था। दीपावली से पहले रामवीर की 25,500 की जमा राशि लेखराज के पास थी, जिसे लेने पर लेखराज ने पैसे देने से इनकार कर दिया। उसी रात लेखराज रामवीर का ई-रिक्शा भी लेकर चला गया। अगले दिन लक्ष्मी नगर, दिल्ली में सवारियों का इंतजार कर रहे रामवीर के पास दो अज्ञात युवक आए और नोएडा सेक...