हापुड़, जुलाई 15 -- पिलखुवा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती पिछले छह दिनों से लापता है। जिससे परिजन परेशान हैं। पीड़ित पिता ने पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर देकर पुत्री को बरामद करने की गुहार लगाई है। पुलिस को दी तहरीर में एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि बीते 10 जुलाई को उसकी पुत्री घर से बिना बताकर चली गई। देर शाम तक घर वापस नहीं आने पर पुत्री को आस पड़ोस समेत रिश्तेदारी में ढूंढ़ने का प्रयास किया, लेकिन पुत्री का कुछ पता नहीं चल पाया था। उन्होंने बताया कि पुत्री के नहीं मिलने के कारण पूरा परिवार अनहोनी की आशंका जता रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि युवती को बरामद करने के लिए पुलिस की एक टीम लगी हुई है। सर्विलासं की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही युवती को सकुशल ब...