रुद्रपुर, जनवरी 31 -- सितारगंज, संवाददाता। सिसईखेड़ा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन कर बिजली आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि छह दिनों से बिजली काटी है। बिजली विभाग के अफसरों पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। योगेंद्र दत्त बिष्ट के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में दिये ज्ञापन में कहा है कि वे नियमित बिजली का बिल जमा करते हैं। इसके बाबजूद विभाग ने उनकी बिजली आपूर्ति छह दिनों से बंद कर दी है। बिष्ट ने बताया कि बिजली विभाग के एसडीओ व जेई से सम्पर्क किया। उनका कहना है कि गांव में बकायेदार हैं। इसलिए बिजली आपूर्ति बंद की है। ग्रामीणों ने बताया कि वार्षिक परीक्षा का समय है। गांव में अंधेरे में रह रहे हैं। आसपास जंगली जानवरों का भय है। पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। बिष्ट ने कहा कि ...