बदायूं, जनवरी 14 -- बदायूं, संवाददाता। शहर के दातागंज तिराहे के समीप अंबेडकर छात्रावास के पीछे स्थित नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा ने अपनी मौजूदगी में ओवरहैड टैंक के माध्यम से पुनः शुद्ध पेयजल आपूर्ति शुरू कराई। स्थानीय नागरिकों ने पालिका चेयरमैन का जोरदार ढंग से स्वागत किया। पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने छह दिन तक पानी सप्लाई न होने और विरोध होने के मामले में जलकल विभाग के सहायक अभियंता जल नितिन सक्सेना का जवाब तलब किया है। नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने अंबेडकर छात्रावास के नलकूप को बिजली सप्लाई देहात फीडर से हटा कर शहरी फीडर से जोड़ने के लिए प्रमुख सचिव ऊर्जा को पत्र भेजा है। बतादें शहर के आंबेडकर छात्रावास के पीछे स्थित नगर पालिका के ओवरहेड टैंक की सफाई व मरम्मत का कार्य जल निगम द्वारा कराया जा रहा है। मरम्मत कार्य के चलते छह दिन से स...