सीतामढ़ी, जून 25 -- सोनबरसा। भुतही थाना क्षेत्र के खुशनगरी गांव के समीप बांसवाड़ी में मंगलवार की सुबह संदिग्धावस्था में एक नवविवाहिता का फंदे से लटका शव मिला। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतका की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के पुरन्दाहा राजवाड़ा पूर्वी पंचायत के वीरता मुशहरनियां गांव के वार्ड सात निवासी दुखा पासवान की पुत्री कनक कुमारी के रूप में की गई है। विगत डेढ़ माह पूर्व ही कनक की शादी कन्हौली थाना क्षेत्र के अररिया गांव निवासी रामयश पासवान के पुत्र सुनील कुमार पासवान के साथ हुई थी। नवविवाहिता बीते छह दिनों से अपने ससुराल से गायब थी। विवाहिता के शव मिलने के बाद चर्चाएं हो रही है। कोई इसे आत्महत्या तो कोई हत्या कर शव को फंदे से लटका देने की बात कह रहा है। शव मिलने की सूचना पर भुतही थाने के अपर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार दल-बल के साथ ...