गिरडीह, फरवरी 21 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। रोटरी गिरिडीह द्वारा रोटरी नेत्र चिकित्सालय में आयोजित सात दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी कैंप के छठे दिन भी कई लोगों की प्लास्टिक सर्जरी की गई। यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जिनिया अमेरिका से आए डॉ टॉम कैम्पर एवं डॉ जनाथन ब्लैक के नेतृत्व में 16 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम के द्वारा छह दिनों में कुल 72 सफल प्लास्टिक सर्जरी की गयी है। कैंप के सफल आयोजन में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला, सचिव मयंक राजगढ़िया, कैंप संयोजक बिजय सिंह, सुभाष घोष, संतोष अग्रवाल, प्रमोद कुमार, राजेंद्र भारतिया, नवीन सेठी, विकास बगड़िया, अमित गुप्ता, राजेश जालान, राजन जैन, रोहित जैन, डॉ विनय गुप्ता, पीयूष मुसद्दी, शरद रूंगटा, नरेंद्र सिंह, अमित तुलस्यान, प्रशांत बगडिया, मनीष केडिया, सिद्धार्थ जैन, उत्तम दत्ता, सारंग केडिया, अभिषेक जैन, सं...