नई दिल्ली, जून 17 -- नागर उड्डयन नियामक संस्था (DGCA) ने मंगलवार को बताया है कि 12 जून के बाद से एअर इंडिया ने करीब 66 फ्लाइट कैंसल कर दी हैं। डीजीसीए का कहना है कि बोइंग 787 मॉडल के विमानों की उड़ानें रद्द की गई हैं। यह वही मॉडल है जो कि अहमदाबाद में हादसे का शिकार हो गया था। डीजीसीए ने कहा है कि बोइंग 787 फ्लीट की जांच की गई लेकिन कोई चिंता का कारण नजर नहीं आया है। जांच के चलते एयर इंडिया को फ्लाइट कैंसल करनी पड़ी हैं। डीजीसीए ने कहा कि मौजूदा सुरक्षा के मानकों के मुताबिक ही मेंटिनेंस सिस्टम पाया गया है। डीजीसीए ने कहा कि हाल ही में संस्थआ ने एअर इंडिया को मेंटिनेंस संबंधी दिक्कतों को लेकर दिशा निर्देश दिए थे और अब उसका पालन भी किया जा रहा है। बता दें कि गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट उड़ान के 30 सेकंड बाद ही क्रैश हो गई थी। ...