मुजफ्फरपुर, मार्च 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। केंद्रीय टीम से संभावित दौरे के पहले स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर नगर निगम के स्तर पर तैयारी तेज हो गई है। इस कड़ी में 24 से 29 मार्च तक शहर की स्वच्छता परखी जाएगी। इस दौरान मिलने वाली गड़बड़ी को ठीक करने लिए जरुरी सुधारात्मक कार्रवाई भी होगी। इसके लिए नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने 10 टीमों का गठन करते हुए आदेश जारी कर दिया है। प्रधान सहायक रोजी मसीह व अन्य शाखा के प्रभारियों को वार्ड स्तर पर स्वच्छता के आकलन की जिम्मेवारी दी गई है। इसमें गीला व सूखा कचरा के वर्गीकरण व संग्रहण का मूल्यांकन, गंदे जगहों का निरीक्षण व सुधार का सुझाव, अवैध कचरा डंपिंग स्थलों का निरीक्षण और स्वच्छता सर्वेक्षण के टूलकिट से जुड़े मानकों की जांच के साथ ही लोगों से संवाद कर कूड़ा वर्गीकरण को लेकर जागरुक करने का ट...