लखनऊ, नवम्बर 18 -- 20 की शाम को नाका गुरुद्वारा में सजेगा कवि दरबार 25 नवंबर को डीएवी कॉलेज में होगा शहीदी दिवस का मुख्य आयोजन लखनऊ, संवाददाता। हिन्द की चादर नाम से विख्यात सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज का 350वां शहीदी दिवस शहर के तमाम गुरुद्वारों में श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। शहीदी पर्व के अवसर पर लखनऊ में छह दिनों तक अलग -अलग स्थानों व गुरुद्वारों में विशेष आयोजन होंगे। शहीदी पर्व को समर्पित यह कार्यक्रम 20 नवंबर से शुरु होकर 25 नवम्बर तक चलेंगे। इस दौरान कवि दरबार, कथा, पाठ, शबद-कीर्तन से गुरुद्वारे गुंजाएमान होंगे। नाका गुरुद्वारा में 20 को सजेगा कवि दरबार यहियागंज गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि 20 नवंबर की शाम को गुरुद्वारा नाका हिंडोला में विशेष कवि दरबार का आयोजन किया गया है। कवि दरबार म...