नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- एक पक्षी की उड़ान कितनी हो सकती है? 100, 500 या 1000 किमी। लेकिन एक बाज पक्षी ने अपने उड़ान कौशल से हैरान कर दिया है। मात्र 150 ग्राम वजन वाले इस बाज ने 6000 किमी से ज्यादा की उड़ान भरी। वह भी बिना रुके हुए। मणिपुर के जंगलों से उड़ान भरने के बाद यह बाज एक हफ्ते से भी कम समय में केन्या पहुंच गया। इस दौरान उसके साथ दो और बाज पक्षी थे, जिन्होंने भी क्रमश: 5600 और 5100 किमी की यात्रा की। यह सभी अमूर फाल्कन प्रजाति के हैं, जो आकार में सबसे छोटा बाज पक्षी होता है। इन सभी की निगरानी सैटेलाइट टैग के जरिए की जा रही थी। इनकी उड़ान से वैज्ञानिक भी हैरान हैं। इन तीनों बाज पक्षियों के नाम अपापांग, अलांग और आहू हैं। इस उड़ान के दौरान इन तीनों ने जबर्दस्त ताकत का परिचय दिया। तीनों में सबसे आगे अपापांग रहा, जिसके ऊपर ऑरेंज कलर का ...