पटना, सितम्बर 24 -- जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने छह दशक में पिछड़ा, अतिपिछड़ा और दलितों के लिए कभी कोई काम नहीं की। इन्हें केवल वोट बैंक के रूप में देखा। जब सत्ता में थे तब तो इनकी कभी याद नहीं आई, लेकिन आज सत्ता पाने की छटपटाहट में इन्हें अति पिछड़ों की याद आ रही है। उन्होंने कहा कि बैठक का हाल खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसा हो गया। बैठक ने साबित कर दिया है कि कांग्रेस के पास बिहार को लेकर कोई विजन नहीं है। अतिपिछड़ा न्याय संकल्प विजन को लेकर राहुल गांधी केवल राजनीति कर रहे हैं। इस संकल्प पत्र के जरिए ये लोग अतिपिछड़ा समाज को सिर्फ बरगलाना चाहते हैं। यही नहीं सरकार में रहते कांग्रेस ने हमेशा बिहार की अनदेखी की। आज चुनाव की पूर्व संध्या पर कांग्रेस विज...