फरीदाबाद, अक्टूबर 14 -- फरीदाबाद। प्रदेश सरकार द्वारा कफ सीरप प्रतिबंधित किए जाने के बाद जिला औषध नियंत्रण विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है। औषध नियंत्रण अधिकारी संदीप गहलान ने स्मार्ट सिटी में लिक्विड सीरप वाली दवा बनाने वाली कंपनियों का औचक निरीक्षण किया और उनके सैंपल भरे। उन सभी सैंपल को जांच के लिए चंडीगढ़ स्थित लैब भेजा गया है। इसके अलावा नंगला, सारन और जवाहर कॉलोनी स्थित मेडिकल स्टोर में छापेमारी की। मध्यप्रदेश और राजस्थान में कफ सीरप पीने से मृत्यु होने के बाद भी सरकार ने भी सख्ती करते हुए कोल्ड्रिफ सीरप प्रतिबंधित कर दिया है। इसके अलावा डेक्सट्रोमेथरोन हाईड्रोब्रोमाइड सीरप और फिनाइलफिराइन एचसीआई क्लोरफेनाइरामाइन मेलिआटे सीरप को प्रतिबंधित कर दिया है। यह सीरप प्रदेश में पहले से ही प्रतिबंधित हैं। प्रतिबंध को सुनिश्चित करने के लिए औष...