अंबेडकर नगर, जुलाई 10 -- अम्बेडकरनगर। पारिवारिक विवाद के चलते अलग-अलग रह रहे छह दम्पत्तियों के लिए गुरुवार का दिन यादगार रहा। पारिवारिक विवाद की शिकायत मिलने पर दम्पत्तियों को महिला थाने पर बुलाया गया। महिला थानाध्यक्ष/प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र उपनिरीक्षक ज्योती वर्मा, महिला आरक्षी प्रिय व सविता ने सभी से वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी और एक साथ रहने के लिए राजी किया। अपने-अपने पति के साथ रहने को राजी हुई महिलाओं ने पुलिस के प्रति आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...