नोएडा, जून 11 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस विभाग की संरचना को मजबूत बनाने के लिए लगातार निर्माण कार्यों पर जोर दिया जा रहा है। पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्यस्थल और आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। इस साल एक जनवरी से दस जून तक कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। 50 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना पूरी होने वाली है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस साल 77 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में पूरा किया गया है। रिर्जव पुलिस लाइन में ढाई करोड़ रुपये की लागत के 300 पैक्स बहुउद्देश्यीय हॉल का निर्माण 11 मार्च 2025 को पूर्ण कर हस्तांतरित किया गया। पुलिस लाइन में ही 48 करोड़ रुपये की लागत से ट्रांजिट हॉस्टल के चार टॉवर को पूर्ण कर हस्तांतरित भी कर दिया गया। थाना सेक्टर...